3,636 total views,  1 views today


महबूबा देश छोड़ें, ओवैसी और शाहरुख खान पर लगे प्रतिबंध – मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

महबूबा देश छोड़ें, ओवैसी और शाहरुख खान पर लगे प्रतिबंध – मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

 3,637 total views,  2 views today

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा कि अब समय आ गया है कि महबूबा मुफ्ती जैसे लोगों को देश छोड़कर कहीं और बसेरा ढूंढ़ लेना चाहिए। मंच ने प्रेस रीलिज जारी कर कहा है कि भारत में गद्दार, स्वार्थी, दोहरे चरित्रों व मापदंडों वाले नेताओं के लिए कोई स्थान नहीं है। मंच का आरोप है कि सेक्युलरिज्म के ठेकेदार मजहब का गंदा खेल खेलने से बाज आएं। मंच का कहना है कि ओवैसी जैसे नेताओं पर भी प्रतिबंध लगा देना चाहिए जो आपनी नापाक जुबान से हर समय देश की अवाम को बांटने पर आमादा रहते हैं। साथ ही साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने यह भी कहा कि जिस तरह खेल में डोपिंग जांच के जरिए कड़ा कदम उठाया जाता है उसी तरह बॉलीवुड में नशे से जुड़े लोगों पर कड़ी लगाम लगानी चाहिए और इसके तहत शहरुख खान पर भी बैन लगना चाहिए।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा कि देश में आजकल एक नया चलन चल पड़ा है। जिसके तहत अपने राज्य में जो दुर्घटनाएं होती हैं उन पर मौन साध लेना और दूसरे राज्यों में जब दुर्भाग्य से कोई अफसोसनाक घटना हो जाए तो उस पर कोहराम मचाना और घटना के लिए केंद्र की सरकार को कोसना फैशन बन गया है। जबकि असलियत यह है कि सेक्युलरिज्म के ठेकेदार मजहब के नाम पर मात्र लड़वाने का काम करते हैं। ऐसे राजनेता मुस्लिम समाज के हिमायती नहीं, बंधुआ मजदूर बना के रखना चाहते हैं। 70 वर्षों से यही डर दिखा कर सेक्युलरिज्म के ठेकेदार अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। लेकिन जनता अब जागरुक हो चुकी है यही कारण है कि देश में ऐसी सरकार है जिसका नारा ही सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है। ऐसे में सेक्युलरिज्म के ठेकेदार अपना मानसिक संतुलन खो कर अनाप-शनाप बोलते रहते हैं।

महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार द्वारा प्रायोजित बंद भी इसी दोहरे आयाम के रूप में देखा जा सकता है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में जो हिंसक घटना हुई उसको अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के नशीली पदार्थों के मामले में अरेस्ट के साथ जोड़ना ऐसी ही ओछी और शर्मनाक हरकत है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रूप से कुछ राजनीतिक पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटिंयां सेंकने के लिए दोहरे मापदंडों और बेशर्मी पर उतर आए हैं। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री का बयान भी इसी प्रकार का है। महबूबा का आरोप है कि शहरूख खान के बेटे “आर्यन” के नाम के पीछे “खान” शब्द जुड़ा हैं इसलिए उसको प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे के साथ सरकार नरमी से पेश आ रही हैं ऐसा भी आरोप महबूबा ने लगाया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का कहना है कि महबूबा के सारे आरोप पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद हैं। मंच का यह भी कहना है कि कश्मीर में आतंकवादियों ने चुनचुन कर हिन्दूओं और सिखों का जघन्य हत्याकांड किया है। लेकिन ऐसी बर्बरता पर महबूबा की जबान को ताले पड़ जाते हैं। उमर अबदुल्लाह एवं फारूक अबदुल्लाह के भी होठों पर खामोशी छाई रहती है। मंच का कहना है कि यह वही महबूबा हैं जिन्होंने खुलेआम धारा 370 और 35 ए को हटाए जाने का विरोध किया था और उसपर खून की नदियां बहेगी ऐसी धमकियां भी दी थी। जबकि अब लखीमपुर खीरी की घटनाओं का उल्लेख कर के महबूबा ने एक बार फिर मगरमच्छी आंसू बहाये हैं।

TiT Desk
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Aslan Yazılım Oyun Formu Oyun Forum Oyun Forumları Metin2 Bot Viagra Viagra Fiyat Cialis Fiyat Cialis 20 mg Cialis 100 mg Cialis 5 mg