FIFA WC 2022: वेन रूनी की भविष्यवाणी, कहा ये चार टीमें खेलेगी सेमीफाइनल

FIFA WC 2022: वेन रूनी की भविष्यवाणी, कहा ये चार टीमें खेलेगी सेमीफाइनल

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) का आगाज कतर में 20 नवंबर से हो रहा है। इसमें 32 टीमें हिस्सा लेंगी। इनके बीच 64 मुकाबले होंगे। FIFA WC 2022 के मुबाकले 29 दिनों तक चलेंगे।

32 टीमों में से 10 टीमें ऐसी हैं जिनके वर्ल्ड कप जीतने के दावे किए जा रहे हैं। रेस में इंग्लैंड और अर्जेंटीना को बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर वेन रूनी ने भी बड़ा दावा पेश किया है। Wayne Rooney  के मुताबिक जर्मनी, बेल्जियम, इंग्लैंड और अर्जेंटीना का फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है।

TOI के एक सवाल के जवाब में रूनी ने ये दावा किया।  इसके अलावा  रूनी ने कहा कि

“मुझे लगता है कि इंग्लैंड को अच्छा ग्रुप मिला है। ग्रुप से निकलने के बाद नॉक आउट स्टेज में आपको भाग्य की भी जरूरत होगी। भाग्य के थोड़े से साथ और दमदार खेल से निश्चित तौर पर इंग्लैंड चैंपियन बन सकता है। हमारे पास एक अच्छी टीम है, जो अच्छे मैनेजर के गाइडेंस में बेहतर खेल रही है। ब्राजील के पास भी अच्छी स्क्वाड है। अर्जेंटीना भी पिछले कुछ समय से अच्छा खेल रही है। फिर यहां फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी भी हैं। जो टीम पूरे टूर्नामेंट में नियमित प्रदर्शन करेगी, उसे ट्रॉफी मिलेगी।”

TiT Desk
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Aslan Yazılım Oyun Formu Oyun Forum Oyun Forumları Metin2 Bot Viagra Viagra Fiyat Cialis Fiyat Cialis 20 mg Cialis 100 mg Cialis 5 mg