गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड के 27 सीसीटीवी के तार चोरी, 10 पुलिसवाले लाइन हाजिर
गाजियाबाद (Ghaziabad) में एलीवेटेड रोड (Elevated Road) पर लगे सीसीटीवी (CCTV) की तार चोरी
एलिवेटेड रोड पर हुड़दंगियों, स्टंटबाजों और रील बनाने वालों को रोकने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने करीब 45 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। ये कैमरे 13 मार्च को लगाए गए थे। लेकिन महज एक हफ्ते में ही 27 सीसीटीवी के तार चोरी हो गए। ये घटना 19 मार्च की है। इंदिरापुरम थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई है। उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दारोगा सहित 10 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है। इस सभी पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना बहुत ही गंभीर है। इसकी जांच करने के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।
पुलिस की हुई फजीहत
इंदिरापुरम से राजनगर को जोड़ने वाले जिस एलिवेडेट रोड पर सीसीटीवी के वायर चोरी हुए वो काफी व्यस्त रोड है। इस रोड पर शराबियों, रील बनाने वालों, स्टंटबाजों के बारे में पुलिस को लगातार शिकायतें मिलती रहती हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों से निपटने के लिए इसी महीने सीसीटीवी लगाए थे। वसुंधरा चौकी में इसका कंट्रोल रूम बनाया गया था। पुलिस को उम्मीद थी की ऐसी घटनाओं पर काबू पाया जा सकेगा। लेकिन चोरों ने कंट्रोल रूम की निगरानी और कैमरे की आंख के नीचे से 27 सीसीटीवी कैमरों के तार चोरी कर लिए। सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक से पुलिस की बड़ी फजीहत हो रही है।