भारत में मई के अंत तक शुरू होगा एबॉट का एंटीबॉडी टेस्ट
हेल्थकेयर क्षेत्र की दुनिया की बड़ी कंपनी एबॉट ने सोमवार को कहा कि उसे अपने कोविड-19 टेस्ट के लिए सीई मार्क मिल गया है। कंपनी की लैब आधारित सीरम खून की जांच को सही पाया गया है और इस टेस्ट की सुविधा भारत में मई के अंत से मिलनी शुरू हो जाएगी।
क्या है सीई मार्क?
बता दें सीई मार्क एक सर्टिफिकेशन मार्क होता है, जिसका मतलब होता है कि कोई तकनीक, स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण के मानकों पर सही पाई गई है और इसे बेचा जा सकता है। एबॉट ने कहा है कि कंपनी टेस्ट को मई से भारत भेजना शुरू कर देगी और यहां पर मांग को देखते हुए इसकी आपूर्ति को बाद में बढ़ाया जाएगा।
टेस्ट की जानकारी वैक्सीन के विकास में मददगार
कंपनी ने बयान में यह भी कहा है कि एंटीबॉडी टेस्टिंग यह पता लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है कि कोई पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है या नहीं। इससे कोरोना वायरस को समझने में भी मदद मिलेगी। इससे यह पता लगाने में भी मदद मिलेगी कि एंटीबॉडी शरीर में कितने समय तक रहती है और उससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है या नहीं।