December 23, 2024

कोरोना से लड़ने के लिए भारत को चाहिए 62 लाख पीपीई

0
Spread the love

देश में कोरोना के मामले जिस तरह तेजी से बढ़ रहे हैं उससे निपटने के लिए इस वक्त 3 करोड़ 80 लाख मास्क और 62 लाख पीपीई (Personal Protective Equipment) की जरूरत है। सरकार ने इनकी आपूर्ति के लिए सैकड़ों कम्पनियों से सम्पर्क किया है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार ने 730 कम्पनियों से सम्पर्क किया है। इनसे वेंटीलेटर, आईसीयू मॉनीटर, पीपीई, मास्क और टेस्टिंग किट सप्लाई करने के लिए कहा गया है। अभी तक 319 कम्पनियों ने सरकार को अपनी सहमति दी है।

सूत्रों के मुताबिक इन कम्पनियों के पास अभी सप्लाई के लिए 91 लाख मास्क और 8 लाख पीपीई ही मौजूद हैं। सरकारी एजेंसियों के अनुमान के मुताबिक देश को 3 करोड़ 80 लाख मास्क की जरूरत है जिसमें से 1 करोड़ 40 लाख मास्क राज्य सरकारों को चाहिए।

देश के कई इलाकों से मेडिकल स्टाफ ने पीपीई और मास्क की कमी की बात कही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *