भारत की कहानी India@75 Senior Journalist Rambahadur Rai की जुबानी । नेहरू युग से मोदी युग तक की अनकही कहानी

0

इस सीरीज़ का मक़सद देश के लोगों ख़ासकर युवा पीढ़ी को बीते 75 सालों के इतिहास से परिचित कराना है. इस दौरान ऐसे पन्ने खुलेंगे जिन्हें या तो भुला दिया गया है या फिर इतिहास की किताबों से हटा दिया गया है

साल 1947 में स्वतंत्र हुए भारत के आधुनिक इतिहास को दो प्रधानमंत्रियों के युग में बांटा जा सकते है. पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. नेहरू के बाद और मोदी के पहले तक सभी प्रधानमंत्रियों पर पंडित नेहरू की छाप दिखती है. मोदी के आने के बाद देश को नया तेवर और कलेवर मिलने लगा है. नेहरू युग और मोदी युग के किन लक्षणों के आधार पर अलग करके देखा जा सकता है..।

युगांधर के अभिभावक युगपुरुष आदरणीय बाबूजी श्री रामबहादुर राय साहब के बारे में कुछ कहना सूर्य को दीपक दिखाने के सामने है पांच दशक से ज़्यादा लंबे समय से सामाजिक, राजनीतिक और पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय भागेदारी के जरिए उन्होंने अनेक लोगों को नई दिशा दिखाई है. समाज और राजनीति की धारा बदलने वाले जेपी आंदोलन में उनके योगदान से पूरा देश परिचित है. उनकी लिखी और कही हर बात प्रामाणिक मानी जाती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *